डीजे की आवाज धीमा करने की बात मारपीट, चुड़े से सिर पर वार, 3 गिरफ्तार

बलौदाबाजार -जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा डीजे की आवाज धीमा करने की बात पर, मारपीट कर, प्राणघातक चोंट पहुंचाने वाले डीजे संचालक सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी डीजे संचालकों द्वारा ग्राम घटमडवा में बारात के दौरान गाली गलौज करते हुए चूड़ा (कड़ा) से सिर पर गंभीर रूप से मारपीट किया गया. जिससे काफ़ी चोट आई है.
आरोपियों के विरूद्ध थाना गिधौरी में धारा 294,506,323,307,34 भादवि एवं 15,16 छ.ग. कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.
आरोपियों के नाम
1.सत्यम कुमार यादव पिता संतराम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कुकदा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
2.अजय कश्यप पिता मनोहर कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुकदा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
3.अश्वनी कुमार पिता रामाधार कश्यप उम्र 42 साल निवासी ग्राम कुकदा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा से है.