विधायक संदीप साहू

शकुन डहरिया ने किया विभिन्न गाँवो में जनसंपर्क डमरू कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

लवन. जांजगीर – चांपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव कुमार डहरिया की धर्मपत्नि श्रीमती शकुन डहरिया जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को कसडोल विधानसभा के लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम.बम्हनपूरी,बरदा,नयापारा, डमरू आदि विभिन्न गाँवो में जनसंपर्क कर लोगो से आशीर्वाद मांगने पहुँचे वही डमरू कार्यक्रम में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए जन आशीर्वाद यात्रा जब ग्राम डमरू पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्राम वासीयो द्वारा बाजे गाजे के साथ पटाखे फोड़ आतिशबाजी कर भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया वही डमरू में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए श्रीमती शकुंन डहरिया ने कहा की आज मैं आप सभी के बीच मे आशीर्वाद मांगने आई हूं विकास में कोई कमी नही होगी आप कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देकर शिव डहरिया को सांसद बनाए विधायक संदीप साहू ने डमरू के उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र के विकास के लिए जीस प्रकार से मुझे आशीर्वाद देकर आप सभी ने विधायक बनाया है उसी प्रकार से हमारे कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया को आशीर्वाद देकर लोकसभा सांसद बनाए आपका एक एक वोट कीमती है विगत 20 वर्षों से आप लोगो ने यहाँ से जो सांसद चुनते आ रहे है वह गायब रहता है इस बार विकास कराने वाला सांसद चुनकर दिल्ली भेजे उपस्थित लोगों को बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने भी संबोधित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जनपद सदस्य श्रीमती ललिता यदु,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुश्री पदमेश्वरी साहू,देवीलाल बार्वे,गुरुदयाल यादव,सतीश पांडेय,अभिषेक पांडेय,प्रताप डहरिया,बीरेंद्र बहादुर कुर्रे,मृत्युंजय वर्मा,डॉ टेकराम साहू,कलीराम पटेल,अजय बार्वे,गजेंद्र पैकरा,रामेश्वर साहू,गौरी यादव,नीलेश कस्यप,देशराम साहू,धरमु साहू,गांघी साहू,जयलाल पैकरा,ओमप्रकाश प्रभुआ,बसंत गायकवार्ड,त्रिभुवन वर्मा,देवा पटेल,मोरध्वज वर्मा,आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button