विधायक संदीप साहू
विधायक संदीप के शिकायत के बाद मोहान में चल रहे अवैध रेट घाट हुआ बंद

लवन .कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मोहान में चल रहे अवैध रेत खदान की शिकायत कसडोल विधायक संदीप साहू ने जिला कलेक्टर को फोन के माध्यम से अवगत कराया था विगत कुछ दिनों से मोहान में अवैध रेत का खनन जोरो से किया जा रहा था वही शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर के एल चौहान द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए मोहान घाट में चल रहे अवैध रेत खदान को बंद कराया गया.
