लवन
आज जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में वृहद पौधारोपण
लवन- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम नवनिर्मित नवोदय विद्यालय लवन के परिसर में रखा गया है। जिसमें राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के अलावा गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, शिवरतन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ. अजय राव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, डॉ सनम जांगड़े जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा आमजनों से उपस्थिति की अपील किया गया है।