बाड़ी में छुपाकर रखे अंग्रेजी शराब कोचिया के विरूद्ध लवन पुलिस की बड़ी कार्यवाही

लवन.लवन थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब कोचियों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है वही आरोपी से तीन अलग-अलग किस्म में कुल 50 पाव अंग्रेजी शराब जुमला 9 बल्क ली० किमती 6000 रू. को किया गया जप्त*
- आरोपी को गिर कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिला में शराब, जुआ सट्टा जैसे कारोबार में संलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में टीम गठित कर दिनांक 11/02/24 को विशेष अभियान चलाकर मुखबीर लगाकर ग्राम गिंदोला में मंतराम निराला द्वारा अपने बाडी में बिक्री करने के लिए अंग्रेजी शराब रखने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया एवं आरोपी मंतराम निराला पिता मुकुंतराम निराला उम्र 58 साल सा0 गिंदोला कब्जे से बाडी में रखे एक पीला रंग के थैला में 10 पाव बाम्बे गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब, 7 पाव सिंडीकेट व्हीस्की शराब एवं 33 पाव सीजी फाईन प्रीमियम व्हीस्की जुमला 9 ली० किमती 6000रू0 को बरामद कर जप्त किया गया है एवं आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अवैध शराब जुआ के विरुद्ध प्रतिबद्ध लवन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
अप०क० 74/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
नाम आरोपी –
- मंतराम निराला पिता मुकुंतराम निराला उम्र 58 साल सा0 गिंदोला थाना लवन
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनंजय यादव, विनोद बांधे, आरक्षक पल्लव सिंह, भुनेश्वर कोसले एवं म०आर० लोकेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।