बेहतर होती सुविधाओं के लिए पुनः जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र हुआ जारी

बलौदाबाजार – बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्राप्त है.
जून 2024 में जिला चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं का तीन दिवसीय परीक्षण राष्ट्रीय स्तर से आई जांच टीम ने किया. इस टीम में भुवनेश्वर से डॉ. सुब्रज्योति राव, लखनऊ से डॉ. रूपेंद्र कुमार और दिल्ली से ऋतु नायर सम्मिलित रहे, जिन्होंने अस्पताल के 15 विभागों का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण कर व मार्किंग की. परीक्षण के बाद अंतिम रूप से जिला अस्पताल उक्त मानकों पर खरा उतरा और प्रमाण पत्र जारी हुआ. नया प्रमाण पत्र गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को ज़ारी रखा गया है यह प्रकट करता है। अस्पताल में अभी लगभग 200 स्टाफ कार्यरत हैं। स्त्री रोग, सर्जरी, मेडिसिन, नाक-कान- गला, मानसिक स्वास्थ्य, हड्डी रोग, नेत्र रोग, बाल्य रोग जैसे प्रमुख विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा दे रहे हैं। अस्पताल में सोनोग्राफी, सी टी स्कैन, डायलिसिस जैसी सुविधा दी जा रही है। जबकि एमआरआई की स्वीकृति मिल चुकी है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा और अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा ने इस उपलब्धि का श्रेय सिविल सर्जन तथा सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ के टीम वर्क को दिया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अस्पताल की इस उपलब्धि पर संतुष्टी ज़ाहिर करते हुए अस्पताल को आम-जनता की सेवा हेतु तत्पर रहने को कहा है और सभी को बधाई दी है। विदित हो कि एन क्यू ए एस के दौरान निरीक्षण टीम ने कलेक्टर से भी भेंट कर कई विभागों की प्रशंसा की थी।