लवन
मंडल खैरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव संपन्न

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल खैरा द्वारा विजयदशमी उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आनंद दास महंत ने विजयदशमी पर्व के सांस्कृतिक और संगठनात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विजयदशमी केवल असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मबल, संगठन शक्ति और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का पर्व है।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चमरूदास वैष्णो जी ने की उन्होंने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक समरसता और सेवा भावना को जीवन का आधार बताया।इस अवसर पर संघ के अधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्रिय स्वयंसेवक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन प्रार्थना एवं वंदेमातरम के साथ हुआ।