अग्निवीर एवं पुलिस भर्ती हेतु निशुल्क करियर गाइडेंस का आयोजन

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आगामी पुलिस भर्ती, अग्निवीर भर्ती एवं अन्य शासकीय पदों में नियुक्ति के लिए युवाओं का मार्गदर्शन एवं महत्वपूर्ण जानकारी देने हेतु, कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम
आयोजित किया गया.
एसडीओपी बलौदाबाजार एवं रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार द्वारा विभिन्न शासकीय सेवाओं में भर्ती की तैयारी के लिए युवाओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में विभिन्न शासकीय पदों में भर्ती होने की तैयारी के लिए रविवार को 11 बजे आवश्यक जानकारी देने एवं मार्गदर्शन हेतु कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार द्वारा उपस्थित युवाओं को आगामी पुलिस भर्ती, अग्निवीर भर्ती एवं शासकीय सेवाओं में भर्ती की तैयारी के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को विशेष रूप से पुलिस भर्ती के लिए आवश्यक सभी फिजिकल अहर्ताओं की पूर्ति के लिए निरंतर शारीरिक व्यायाम करने के साथ-साथ इस दौरान आयोजित होने वाले लिखित परीक्षा के लिए भी अपना ध्यान केंद्रित करते हुए लगातार प्रयास करने हेतु आवश्यक सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने दिनचर्या में दैनिक आवश्यक काम के साथ-साथ इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी समय निर्धारित करें। भर्ती के लिए अभी जितना समय बचा है, उस पूरे समय का सदुपयोग करते हुए एक-एक सेकंड को कीमती समझे एवं लगातार अभ्यास करते हुए भर्ती प्रक्रिया की हर बारीकियों को सीखने एवं समझने का प्रयास करें, ताकि भर्ती परीक्षा के दौरान आने वाली सभी बाधाओं का आप सभी बहुत ही आसानी पूर्वक सामना कर सके।

रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर द्वारा अपनी शारीरिक क्षमताओं को किस प्रकार बढ़ाया जाए, उन उपायों पर प्रकाश डालते हुए लगातार मेहनत करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान दोनों उपस्थित अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग में अपने अनुभवों को सभी युवाओं के समक्ष साझा करते हुए कहा गया कि पुलिस विभाग अनुशासित विभाग है, जिसमें जनता की सेवा करने के साथ-साथ सभी प्रकार के चैलेंज सामने आते हैं, जिनका डटकर सामना करते हुए पुलिस, समाज में एक अलग सम्मानित स्थान प्राप्त करती है।