जांजगीर चंपा

गौ सेवा जैसे पुनीत कार्य में लगे हैं ग्राम पंचायत हथनेवरा के नवयुवक ।

जांजगीर-चांपा (सक्ति) :- जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हथनेवरा इन दिनों काफी सुर्खियों में है, ग्राम पंचायत हथनेवरा के युवा नवयुवकों द्वारा गौ सेवा समिति हथनेवरा के नाम से गौ वंश के संरक्षण हेतु निरंतर अद्वितीय कार्य किया जा रहा है।

वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जिस प्रकार गौ माताओं को घरों में आश्रय नहीं दिया जा रहा है , गौ तस्करों द्वारा आयें दिन कत्लखानों मे बड़ी संख्या में गौ तस्करी की जा रही है , कसाईयों द्वारा जीवित गायों की हत्या करकें अपने निजी स्वार्थ हेतु व्यवसाय का माध्यम बनाया जा रहा है इत्यादि घटनाएं गाय से संबंधित हमारे आसपास घटित हो रही है।

इन तमाम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत हथनेवरा के युवा नवयुवकों ने निश्चय किया कि गौ संरक्षण हेतु हमें आगे बढ़कर कार्य करना होगा। और इस सिलसिले में चार पांच युवा मिलकर शुरुआती दिनों में गौशाले का कार्य प्रारंभ किया , बाद में यह पवित्र व पुनीत कार्य को देखते हुए ग्राम के हर वर्ग छोटे बड़े सब ने हिस्सा लेना चालू कर किया अब तकरीबन सौ की संख्या में गौ सेवक तैयार है। जिन्हें जैसा समय मिलता है उसके अनुसार गौशाला में अपना श्रमदान देते हैं।

समिति के युवाओं द्वारा बेजुबान गायें जो सड़कों पर बैठी होती है या बड़ी वाहनों के चपेट में आने के कारण घायल अवस्था में होती है , उन्हें समिति द्वारा उचित वाहन प्रबंध करके गौशाला ले जाया जाता है। अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार भी की जातीं हैं, अधिक चोटिल होने की स्थिति में पशु चिकित्सकों के द्वारा भी उपचार कराया जाता है।
गौशाला में जल , चारा इत्यादि की व्यवस्था समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक दिन की जाती है। समिति द्वारा खुलीं सड़कों पर बैठी गाय जो रात्रि के वक्त बड़ी वाहनों के चपेट में आ जाते हैं , उनके बचाव के लिए रेडियम बेल्ट गले में बांधा जाता है। रात्रि के समय सड़कों से गौ माताओं को किनारे हटाके उचित स्थानों तक छोड़ा जाता है ।

उपचार के लिए गौशाला में रखें अधिक चोटिल हुए गौ वंश यदि स्वस्थ नहीं हो पाते और गौशाला में ही उनकी मृत्यू हो जाती है तो उसे पूरे विधि-विधान से समिति के द्वारा अंतिम संस्कार किया जाता है।
आज के युवा जो व्यसन , मोबाइल इत्यादि गलत कार्यों में संलिप्त है ऐसे में ग्राम पंचायत हथनेवरा के युवा का उमंग व पशु प्रेम प्रशंसनीय है ।

वर्तमान में इस गौ सेवा समिति हथनेवरा के अध्यक्ष युवराजसिंह चंदेल व ग्राम के अन्य युवा साथी निरंतर गौ वंश के संरक्षण हेतु रात दिन कार्य कर रहे हैं।।

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button