प्रचार के तीन दिन शेष, बीजेपी कार्यकर्ता लगा दी पूरा जोर

घोटिया (पलारी)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 सीटों पर 7 मई को मतदान किया जाना है। ऐसे में प्रचार करने के लिए अब तीन दिन का ही समय बचा है। जिसमे से जांजगीर लोकसभा सीट का भी चुनाव होना है। जिसमे भाजपा के कार्यकर्ता नगर पंचायत रोहांसी में भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर नरेंद्र मोदी को फिर से सरकार में लाने व जांजगीर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को विजयी बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तेजी से कार्य कर रही है और प्रदेश की सरकार हर गारंटी को पूरा कर रही है इसकी शुरुआत भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने शुरुआती दो महीना के भीतर ही कर दी है। योजनाओं के बारे में कार्यकर्ता जनता से सीधा संवाद कर रही है और योजनाओं का लाभ ले रहे मतदाताओं से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं घर-घर जाकर पहुंचा रहा है इस इस कायर्क्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र मोनू साहू,मीडिया प्रभारी केशव साहू,महामंत्री शिव यदु, पूर्व युवामोर्चा अध्यक्ष सनकुमार साहू,सरपंच संघ अध्यक्ष चरण तेरहवंश, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भरत साहू,पूर्व पार्षद राजेन्द्र साहू,शीतल साहू,रवि साहू, विष्णु साहू ,यशवंत साहू ह्रदय साहू,बागेश्र,शंकर,संतराम यादव,मोहन साहू,घनश्याम साहू,कौशल साहू,कुणाल सेन, रोहित साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।