रसेड़ा ख़ैंदा मार्ग में एक्सीडेंट ट्रक की ठोकर से युवक की मौत


आए दिन सड़क दुर्घटना होने से लोग बेमौत मर रहे हैं वही लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है आज सुबह लगभग 8 बजे के आसपास बलौदा बाजार क्षेत्र के रसेड़ा ख़ैंदा मार्ग पर ग्राम बेमेतरा में ढाबा के आसपास तेज रफ्तार एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोईरडीह निवासी मृतक मिलन ध्रुव पिता हीरालाल ध्रुव उम्र 17 वर्ष को सामने से ठोकर मारते हुए खेत में पलट गया। जिसमें मोटर सायकल सवार मिलन ध्रुव की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। व उसके पीछे में बैठे उनकी चाची व उसकी चचेरी बहन ठोकर लगने से दूर गिर गई जिसे गंभीर हालत में बलौदाबाजार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चार भाई में सबसे छोटा था। जो कि इस वर्ष शास. उच्च. माध्य. शाला डमरू में कक्षा 12वी विज्ञान का छात्र था। जो आज सुबह किसी काम से रसेड़ा गया हुआ था। रसेड़ा से घर वापसी के दौरान यह दुर्घटना घटी इस दुर्घटना से गांव और उनके शाला में मातम व शोक का माहौल है।