लवन में भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह

( राकी साहू लवन )
नगर पंचायत लवन सदर लाइन के श्रीमती अंजना-अनिल पांडेय, श्रीमती सुनीता-सुनील पांडेय निवास में शुक्रवार 31 जनवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिसमें कथा वाचक पंडित श्री कान्हा तिवारी ( कोमना उड़ीसा वाले ) है।

यह श्रीमद् भागवत कथा 31 जनवरी से प्रारंभ है वही 1 जनवरी को भागवत महत्व गौकर्ण व्याख्यान, 2 जनवरी को श्री परीक्षित जन्म एवं श्री सुखदेव प्रकाट्य, 3 जनवरी को अजामिल व्याख्यान एवं प्रहलाद चरित्र, 4 जनवरी को गजेंद्र उद्धार वामन अवतार एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 5 जनवरी को श्री कृष्णा बाल लीला गोवर्धन पूजा एवं 56 भोग, 7 जनवरी को सुदामा चरित्र भागवत सार, 8 जनवरी को पूर्ण हूती हवन, तुलसी वर्षा, सहस्त्रधारा, एवं महाप्रसाद है।

वही श्रीमद् भागवत कथा अनिल सुनील पांडेय सदर लाइन लवन द्वारा स्व.बिशंभर नाथ पांडेय, स्व. श्रीमती चंद्रकला देवी पांडे एवं स्व. श्री रविशंकर पांडेय, स्व. श्रीमती शांति देवी पांडेय के स्मृति में किया जा रहा है। जिसमे प्रेरणा स्रोत सीताराम अवस्थी श्रीमती रनिया तिवारी पुष्पा, श्रीमती सरिता द्विवेदी रानी, श्रीमती पुनीता मिश्रा है।


श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ कलश यात्रा सदर लाइन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए रोड पर भक्ति में डीजे के धुन पर बड़ी संख्या में बच्चे बूढ़े एवं श्रोता गणों द्वारा धूमधाम के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।