नवरात्र पर्व पर सहाड़ा में झांकियां सज कर तैयार

( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम पंचायत सहाड़ा में प्रदीप मिश्रा की झाकी सहित विभिन्न झांकिया सज कर तैयार हो चुकी है सहाड़ा के सरपंच उत्तम साहू ने बताया कि गौरा चौंक दुर्गा उत्सव समिति एवं उड़न खटोला सेवा समिति माहमाया चौंक दुर्गा समिति बरम देव दुर्गा समिति कि तरफ से सभी चौंक चौराहों में इस बार भी विभिन्न चल चित्र स्थल झांकी एवं मुर्ति स्थापना कि तैयारी पूर्ण हो चुकी है जिसमे मुख्य आकर्षण में ,प्रदीप मिश्रा का शिवपुराण के झांकी, जेवार विसर्जन झांकी, तालाब में भगवान श्री कृष्ण , अयोध्या के रामलाल की मुर्ति तालाब के अन्दर मुर्ति स्थापना, तालाब में फुहारा एवं झरना निर्माण, मुख्य रूप से इस बार ग्रामीण परिवेश से सम्बन्धित स्थाल झांकी एवं माता कौशल्या एवं श्री रामलल कि बाल रूप लोगों का आकर्षण बना रहेगा मुख्य आयोजक उड़न खटोला सेवा समिति के सभी सदस्य दिन रात मेहनत से झाकी बन कर तैयार हो चुका है सभी चलित झांकी एवं गुफा आज तिसरे दिन 5 तारिक से शुरू हो जायेगा सभी तैयारियां पूर्ण हो चुका है