भारत की सेना के सम्मान में अर्जुनी में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

( संवाददाता रॉकी साहू ) भारतीय सेना के सम्मान और देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से बलौदाबाजार विकास खंड अंतर्गत ग्राम अर्जुनी में गत दिवस भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया गांववासियों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा लिया यात्रा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारों के साथ यात्रा आरंभ की यात्रा गांव की मुख्य गलियों और मार्गों से होते हुए गांव भ्रमण किए यात्रा में गांव के वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और युवाओं को भारतीय सेना के बलिदान और शौर्य की गौरवगाथा सुनाई। वक्ताओं ने कहा कि हमारे सैनिक हर परिस्थिति में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, और हमें उनके प्रति सम्मान व आभार प्रकट करना चाहिए इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कविता ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि सुखराम ध्रुव, जनपद सदस्य श्रीमती वेदेश्वरी त्रिलोक यादव ,सचिव राजेश साहू , पंचगण प्रेमचंद वर्मा ,भोलाराम यदु ,राधेश्याम साहू ,सचिन सोनी ,प्रेमचंद साहू ,ओम प्रकाश साहू ,राजेश्वरी ध्रुव, प्रीति साहू ,चित्रेखा साहू, रोज़गार सहायक विनोद सोनी, यशवंत तिवारी, राजू ध्रुव, विजय वर्मा ,जीवन साहू देव नारायण साहू, टिकेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।